लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, संवाददाता। ज्येष्ठ अष्टमी पर मंगलवार को कश्मीरी हिंदू समुदाय के लोग चौक, चौपटिया स्थित संकटा देवी मंदिर में माता खीर भवानी का पूजन-अर्चन करेंगे। खीर भवानी (क्षीर भवानी या राज्ञा देवी) का मंदिर जम्मू और कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुल गांव में स्थित एक पवित्र स्थल है। यह मंदिर श्रीनगर से 25 किलोमीटर दूर है। लखनऊ में रह रहे कश्मीरी हिंदू समुदाय के लोग भी ज्येष्ठ अष्टमी के दिन परम्पराओं का पालन करते हुए माता का पूजन करते हैं। साथ ही सभी माता से जम्मू कश्मीर के हालात सामान्य करने और देश में शांति व भाईचारे की प्रार्थना करेंगे। जिससे वह कश्मीरी हिंदू वापस अपने घर कश्मीर लौट सकें। यहां लखनऊ के कश्मीरी हिंदू बढ़चढ़ कर पूजा व हवन में हिस्सा लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...