मधुबनी, अगस्त 18 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र का संकटमोचन मोहल्ला मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। बरसात का मौसम शुरू होते ही यहां की सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि लोग अपने घरों से भी निकलने में असमर्थ हो जाते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि इस समस्या की सबसे बड़ी वजह नाला निर्माण का अभाव है। बारिश का पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर महीनों तक जलजमाव रहता है। मोहल्ले के अशोक कुमार झा, सुनील मंडल, सजन राय, बद्री कुमार, चितरंजन यादव आदि का कहना है कि जलजमाव का सबसे गंभीर असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है। गड्ढों से भरी और पानी में डूबी सड़कों से होकर बच्चों को स्कूल भेजना खतरनाक हो जाता है। कई बार सड़क पर छुपे गड्ढों की वजह से हादसे भी हो चुके हैं। रात के समय तो समस्या और भयावह हो जाती है क्योंकि स...