वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के हनुमान मंदिरों में बड़ा मंगल का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने महावीर के दरबार में जयकारे लगाए और दर्शन-पूजन किया। मंदिरों में सजावट और शृंगार किया गया। धार्मिक अनुष्ठान हुए। कई जगह श्रीराम चरित मानस के सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस मौके पर संकटमोचन मंदिर में विशेष भीड़ रही। दिव्यांग पीठ की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संकटमोचन हनुमानजी को सवा किलो सिंदूर अर्पित किया गया। दिव्यांग पीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कृपानंद के साथ भक्तों ने प्रभु आराधना कर राष्ट्र रक्षा की प्रार्थना की। यह सिंदूर तीनों सेनाओं के प्रमुखों को सैनिकों में वितरित करने के लिए डाक से भेजा जाएगा। स्वामी कृपानंद ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि आतंकवाद का समूल नाश हो और भारत सदा सुरक्षित और अखंड ...