बहराइच, मई 12 -- तेजवापुर। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर संकटमोचक हनुमान जी के दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। चेतरा हनुमान मंदिर में रंग-रोगन के साथ ही बिजली की झालरों से सजाया जा रहा है। भक्तों को जेठ की भीषण गर्मी से बचाने के लिए मंदिर परिसर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। टेंट लगाए गए हैं और फर्श पर कालीन बिछायी गई है। चेतरा हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पिंटू महराज ने बताया कि महिलाओं और पुरुषों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।मंदिरों में सोमवार रात 12 बजे से ही दर्शन शुरू हो जाएंगे। इस दौरान मंदिर पर भंडारे, सुंदरकांड का पाठ और जागरण भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...