रामगढ़, मई 4 -- रामगढ़। राहुल सिंह। संकटग्रस्त और हिंसा से प्रभावित महिलाओं को तत्काल सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से सखी वन स्टाॅप सेंटर की स्थापना हुई है। सखी वन स्टॉप सेंटर योजना 1 अप्रैल 2015 से पूरे देश में लागू की गई है। इसे वन स्टॉप सेंटर के नाम से भी जाना जाता है। भारत में अभी लगभग 752 वन स्टॉप सेंटर कार्यरत हैं। जैसा कि इसके नामकरण से ही पता चलता है पीड़ित महिलाओं के सहायता के लिए एक केंद्र पर ही सारी सुविधाओं का मिलना। सखी वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को इमरजेंसी रेस्क्यू सर्विस, मेडिकल सहायता, मानसिक काउंसलिंग, कानूनी मदद के अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है।रामगढ़ जिले में यह योजना सफेद हाथी साबित हो रहा है। योजना पर बिचौलियों का प्रभाव है। हिंसा से प्रभावित और संकटग्रस्त महिलाओं के लिए यहां रात ...