सुपौल, नवम्बर 3 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। किशनपुर प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर कोसी नदी में जलस्तर घटने और बढ़ने के बाद एक बार फिर कोसी नदी में कटाव तेज हो गया है। इस दौरान मौजहा पंचायत के वार्ड 4 और 5 में पिछले तीन-चार दिनों से हो रहे कटाव मे अबतक एक दर्जन किसानों की लगभग 15 एकड़ उपजाऊ जमीन और 4 परिवारों के छह घर कटकर नदी में विलीन हो गए हैं। कटाव को देखकर लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कटाव की स्थिति यही रही तो एक माह के अंदर लगभग 50 एकड़ उपजाऊ जमीन कटकर नदी में विलीन हो जाएगी। साथ ही एक सौ परिवारों के घर कटाव के जद में आ जाएंगे। कोसी नदी के कटाव की रफ्तार को देखकर अब ग्रामीणों में भय का माहौल है। उपजाव जमीन कटने के बाद सूचना पर पहचे किसान मनोज चौधरी,अशोक चौधरी, उमेश मुखिया,रामचंद्र मेहता, चलितर यादव, दयाधर...