नवादा, दिसम्बर 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच स्थित जंगल बेलदारी की महत्वपूर्ण सड़क बदहाल रहने से आवागमन में भारी परेशानी है। शहर के बीच से यानी अग्रवाल पेट्रोल पम्प के सामने से हड्डी गोदाम होते सीधे एनएच को मिलाने वाली इस अति महत्वपूर्ण सड़क के साथ लगातार अनदेखी बरते जाने से यह जर्जरहाल तक पहुंच चुकी है। ऐसे में आम लोगों को इस सड़क से हो कर गुजरना भारी पड़ रहा है। जाने-अनजाने गलती से कोई एक बार इस सड़क से हो कर गुजर जाए तो दोबारा आने की कल्पना मात्र से सिहर कर रह जाता है। इस सड़क को छोड़ कर लोग मंगरबिगहा अथवा गुणावां जी मंदिर वाले लम्बे मार्ग का चयन कर लेना पसंद कर लेते हैं, लेकिन इस छोटे और अपेक्षाकृत सहज मार्ग से आवागमन में परहेज करते हैं। इस वार्ड स्थित बुधौल जैसे प्रमुख इलाके की बात की जाए तो इ...