सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- जिले में करीब 13 हजार टीबी मरीज प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के तहत मिलने वाली पोषण प्रोत्साहन राशि का इंतजार कर रहे हैं। पोर्टल में तकनीकी बदलाव और अपडेट के चलते योजना की राशि पांच माह से अटकी हुई है। जिससे मरीजों को खानपान और पोषण संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, योजना के तहत टीबी मरीजों को बेहतर खानपान सुनिश्चित करने के लिए तीन-तीन हजार रुपये की किस्तें दी जाती हैं। इलाज शुरू होने पर मरीज को पहली किस्त में तीन हजार रुपये मिलते हैं। दूसरी किस्त 84 दिन बाद मिलती है, जिसमें भी तीन हजार रुपये की राशि दी जाती है। अगर किसी मरीज का इलाज लंबा चलता है, तो उसे हर महीने एक हजार रुपये की राशि मिलती रहती है। राशि अटकने से मरीजों का भोजन और पोषण प्रभावित हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक अस...