मोतिहारी, अक्टूबर 7 -- सिकरहना, निज संवाददाता। नेपाल में कई जगहों पर टूटे तटबंध के कारण नेपाल के बाढ़़ का पानी ढाका प्रखंड क्षेत्र के हीरापुर गांव के समीप से होकर ढाका के करीब एक दर्जन गांवों के सरेहों में फैल गया है। इससे हीरापुर, महंगुआ, बीरता टोला, गुरहनवा, भवानीपुर, बलुआ, दोस्तियां, बरेवा, बड़़हरवा फत्तेमहम्मद, तेलहारा कला, कुसमहवा, सराठा आदि गांवों में धान के फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कई सरेह पूरा जलमग्न हो गया है। धान की फसलें डूब गयी है। कई ग्रामीण सड़कों के उपर से पानी बह रहा है। इससे आवागमन प्रभावित हुआ है। गुरहनवा से भवानीपुर जानेवाली सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी बह रहा है। गुरहनवा से हीरापुर, बीरता टोला, कुसमहवा से दोस्तियां, तेलहारा ढांगर टोली, कुसमहवा से सराठा जोनवाली सड़क के उपर से पानी बह रहा है। हीरापुर, बीरता टोला, गुरहनव...