बिजनौर, सितम्बर 9 -- चंदक/मंडावर। थाना मंडावर क्षेत्र के गलखा देवी मंदिर पर गंगा कटान से मंदिर के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है। सोमवार को डीएम जसजीत कौर और सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन कटान रोकने के भरसक प्रयास कर रहा है लेकिन वहां स्थिति खतरनाक बनी हुई है। अंबिका देवी मंदिर उर्फ गलखा देवी मंदिर के पास लगभग 200 मीटर तक गंगा कटान कर चुकी है। इससे मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। लोगों की मानें तो प्रशासन कटान रोकने के लिए पेड़ की टहनियों और घास का उपयोग किया है, लेकिन अभी भी स्थित खतरनाक बनीं हुई है। डीएम जसजीत कौर और विधायक सूची मौसम चौधरी, भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गंगा कटान को रोकने के लिए ठोस कदम उठा...