नवादा, दिसम्बर 9 -- हिसुआ। उदय कुमार सिन्हा पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाला तिलैया जंक्शन अपनी बढ़ती प्लेटफॉर्म संख्या के बावजूद आज भी यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के घोर अभाव का केंद्र बना हुआ है। यह जंक्शन न केवल स्थानीय निवासियों के लिए, बल्कि किऊल-गया और तिलैया-राजगीर रूट के यात्रियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण ठहराव है, लेकिन यहां की दयनीय स्थिति स्थानीय रेलवे प्रशासन और निर्माण एजेंसियों की उदासीनता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। आने वाले कुछ दिनों में तिलैया से कोडरमा रूट भी शुरू हो जाएगा, हालांकि पैमार हो कर अभी भी परिचालन जारी है, लेकिन यात्री सुविधाओं को लेकर ढीली-ढाली व्यवस्था बेहद कष्टकारी साबित हो रही है। जंक्शन पर विभिन्न निर्माण कार्य की कछुआ गति ने यात्रियों की फजीहत बढ़ा दी है, जिससे उन्हें धूप, बा...