शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- नगर विकास विभाग द्वारा जनपद की विभिन्न तहसीलों में संचालित ई-बसों में पिछले दो दिनों से रोजाना चलने वाले लोगों की एमएसटी कार्ड मशीन स्वीकार नहीं कर रही है। जिस वजह से मुसाफिरों, कामकाजी लोगों व छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।ई- बस में बैठने के बाद जब कार्ड देते तो पता चलता है कि मशीन में कार्ड फेल हो रहे हैं, नकद कैश देकर ही टिकट मिलेगा। इससे यात्रियों में सिटी बस प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी व्याप्त है। वही जुलाई में आई बाढ़ से खराब हुई तीन बसें अभी भी ककरा कलां डिपो में खड़ी होकर कंडम हो रही है। जिनकी सुध लेना वाला कोई भी नहीं है। इन बसों के न चलने से कई रुटों के पैसेंजरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मौजूदा समय में नगर निगम के पास 25 ई-बसों में 22 का ही संचालन हो पा रहा है, तीन बस खराब...