खगडि़या, सितम्बर 27 -- चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत में माता कात्यायनी मंदिर अवस्थित है। यह देश के 52 शक्तिपीठों में एक है। यहां माता के हाथ की पूजा-अर्चना होती है। वैसे तो सालोंभर यहां भक्त पूजा-अर्चना करने आते है, लेकिन नवरात्रा के षष्ठी के दिन यहां पूजा को लेकर भीड़ उमड़ती है। बता दें कि माता कात्यायनी देवी का षष्ठी रूप है। अब 27 सितंबर को नवरात्रा का षष्ठी है। 27 सितम्बर को यहां पूजा-अर्चना करने के लिए जिले से ही नहीं कोने-कोने से श्रद्धालुगण पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे। इसको लेकर माता कात्यायनी न्यास समिति द्वारा भी तैयारी की जा चुकी है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर को संजाया गया है। रोशनी की प्रयाप्त व्यवस्था है। भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। वहीं भक्तों के लिए म...