धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। शारदीय नवरात्र के षष्टी पर रविवार को आमत्रंण व अधिवाशन का पूजन हुआ। षष्टी पूजन के साथ ही माता रानी के नेत्र खुल गए। पंडालों का भी पट खोल दिए गए। पंडालों के पट खुलते ही मां दुर्गे के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े। मां के भक्ति गीतों से पूरा शहर गुंजायमान रहा। इससे पूर्व षष्टी की संध्या पर विभिन्न पूजा पंडालों का विधिवत उद्घाटन किया गया। बैंक मोड़ नगर निगम पूजा कमेटी ने बनाया केदारनाथ : बैंक मोड़ स्थित पुराने नगर निगम भवन परिसर में इस बार केदारनाथ के अनुकृति का पंडाल बना है। पंडाल में सिर्फ बांस की ही कलाकृति है। बांस के बने चट से पूरे पंडाल का बाहरी ढांचा तैयार किया गया है जो इसके स्वरुप को और भी खुबसुरत बना रहा है। रविवार को पंडाल का उद्घाटन नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने किया। इस मौके पर कमेटी के सभी...