रामपुर, मार्च 12 -- जमीनी प्रकरण को लेकर उपजे विवाद के बाद दूसरे पक्ष ने अब जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा और गेहूं की खड़ी फसल जोतने वाले कर्मचारियों तथा पूर्व जिपं अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। गांव अलीपुर ठेका निवासी नबी हसन और भूपेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि नैनीताल हाईवे स्थित गांव पंजाबनगर में उनकी भूमि मौजूद है। जिसमें वह खेती किसानी का कार्य करते हैं। आरोप लगाया कि पूर्व जिपं अध्यक्ष और उनके पुत्र ने राजनैतिक द्वेष के चलते उनके विरुद्ध तहसील में एक प्रार्थना पत्र दिया और उनकी जमीन को नवीन परती की जमीन दर्शाया। प्रार्थनापत्र मिलने के बाद तहसील से जांच हेतु एक टीम पहुंची तथा भूमि की पैमाइश की गई। इसके बाद टीम ने खेत में खड़ी फसल को जोत दिया गय...