सीवान, नवम्बर 1 -- दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवकाटोला स्थित अरहर के खेत में धारदार हथियार से गला रेतकर किया गया था हत्या हत्याकांड में शामिल दो नेपाली युवक भी किए गए हैं गिरफ्तार पुलिस ने कांड का किया खुलासा दो महिलाओं समेत कुल सात गिरफ्तार एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व में गठित की गयी थी एसआईटी की टीम सीवान, निज प्रतिनिधि। दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवकाटोला स्थित अरहर के खेत में 29 की रात को धारदार हथियार से गला रेतकर किए गए एएसआई अनिरूद्ध कुमार हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाकर एएसआई अनिरूद्ध कुमार की हत्या की गयी थी। इस मामले में दो महिलाओं समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारों में नेपाल के बांकी जिले के ओला फरारी क्षेत्र के नेपालगंज निवासी मकसूदअली अंसारी का पुत्र इमरा...