संतकबीरनगर, दिसम्बर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में साजिश के तहत चुपके से वृद्ध की जमीन की रजिस्ट्री कराने और रकम भी नहीं देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ जालसाजी और एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। बखिरा क्षेत्र के महला गांव की रहने वाली साधना पत्नी स्वर्गीय वृजेश का आरोप है कि उसके 80 वर्षीय ससुर नेबुल उर्फ नेबूलाल पुत्र कल्पू हैं। ससुर का मानसिक सन्तुलन ठीक नहीं रहता है। उसके बगल के राजाराम यादव निवासी तिलाठी को उसके ससुर ने खेत को अधिया पर दिया था कि खेत से जो अनाज उत्पन्न होगा, आधा-आधा ले लेंगे। आधा उसके ससुर को दे देंगे। अफवाहन पता चला कि तिलाठी गांव के राजाराम एक साजिश के तहत उसके ससुर को रजिस्ट्री दफ्तर ले गए। जहां धीरेन्द्र कुम...