दरभंगा, नवम्बर 3 -- केवटी। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अगर किसी ने केवटी की डेमोग्राफी को चेंज किया हो और अगर यहां एक भी घुसपैठिया होगा तो उसे जेल के अंदर जाना होगा। दंगा-फसाद का षडयंत्र रचने वालों को भी जेल में बंद करेंगे। वे रविवार को केवटी के बाढ़पोखर में आयोजित एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम पांच वर्ष पहले भी इसी जगह पर आये थे और उस समय मैंने वादा किया था कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम और पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण होगा। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो गया। पुनौराधाम में भी मां जानकी मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि आपको मालूम होना चाहिए कि बाबर ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के साथ माता के रसोई घर को भी तोड़ा था। उन्होंने सांसद डॉ. अश...