गौरीगंज, नवम्बर 5 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता श्वेत बाराह क्षेत्र में बुधवार को आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम दिखाई दिया। कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु पारंपरिक सप्तकोशी परिक्रमा में सम्मिलित हुए। बुधवार की सुबह गाजनपुर के कुंदेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा-अर्चन और मोक्षदायिनी गोमती की आरती के साथ परिक्रमा का विधिवत शुभारंभ हुआ। वातावरण में गूंजते जयकारों और भजन-कीर्तन ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्वेत बाराह क्षेत्र की सप्तकोसी पौराणिक यात्रा कुंडेश्वर महादेव मंदिर परिसर से शुरू होकर ग्राम नारा, नौगीरे, कोटवा होते हुए कोछित के दण्डेश्वर धाम पहुंची। जहां भक्तों ने दर्शन किए। इसके बाद परिक्रमा दल श्वेत बाराह मंदिर पिपरी पहुंचा, जहां विश्राम के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। ...