लखनऊ, नवम्बर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का दूध-किसान 'भ्रष्ट भाजपा सरकार' से श्वेत दुग्ध के लिए एक 'श्वेत-पत्र' की मांग करता है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि दूध के सबसे बड़े उत्पादक राज्य और देश की सबसे पुरानी डेयरी 'पराग' के नए प्लांट्स और पुराने प्लांटों के नवीनीकरण के लिए हमारी सरकार ने 2000 करोड़ का जो बजट दिया था, उसका भाजपा सरकार ने कितना दुरुपयोग किया है। इसके बारे में भी एक विज्ञापन आना चाहिए। यूपी में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए हमने अमूल प्लांट्स को भी जगह दी थी। भाजपा की दुर्भावना और भ्रष्टाचार ने इन मिल्क प्लांट्स की क्या दुर्गति की है, ये किसी से छिपा नहीं है। भाजपा सिर्फ किसान विरोधी ही नहीं दूध-किसान विरोधी भी है।

हिंदी हिन्दुस...