नवादा, सितम्बर 8 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा जिले में श्वेत क्रांति के सपने को साकार करने में जिला गव्य विभाग जुट गया है। इसके तहत जिले में दूध उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का प्रयास विभाग द्वारा शुरू किया जा चुका है। जल्द ही, इसके सार्थक परिणाम जिले में देखने को मिलेगा। 157 यूनिट विभिन्न योजनाओं के लिए जिले का लक्ष्य है, जिसके तहत समग्र गव्य विकास योजना के लिए 73 यूनिट, देसी गोपालन योजना के लिए 48 यूनिट एवं समग्र भैंस पालन योजना के लिए 36 यूनिट का निर्धारण किया गया है। तीनों योजना के लिए एससी-एसटी संवर्ग को 75 प्रतिशत अनुदान जबकि अन्य संवर्ग के लिए 50 फीसदी अनुदान की व्यवस्था की गयी है। वर्तमान में योजना का लाभ प्रदान करने के लिए चयन प्रक्रिया का कार्य जिला स्क्रीनिंग समिति द्वारा पूर्ण कर ...