कानपुर, सितम्बर 22 -- कानपुर। महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5149वीं जयंती पर्व पर श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समिति ने सोमवार को महाराजा श्री अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकाली। श्री अग्रसेन चौक से महाआरती के पश्चात शोभायात्रा में सफेद अश्वों पर सवार अग्र ध्वज पताका लिए समाज के युवक अग्रकीर्ति का गुणगान कर रहे थे। शोभायात्रा में नगर की स्वजातीय संस्थाओं के पदाधिकारी अपने बैनरों एवं झांकियों के साथ सामूहिक रूप से चल रहे थे। शोभायात्रा में समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा दर्शन के साथ महालक्ष्मी जी, पंचमुखी हनुमानजी, महारास, श्री रामलला, श्री अष्टभुजी दुर्गाजी की झांकी के भव्य दर्शन कर रहे भक्तों को आकर्षित कर रही थी। भजनों के माध्यम से अग्र कीर्ति का गुणगान हो रहा था। विधायक अमिताभ बाजपेयी, एमएलसी सलिल विश्नोई, विकास जायसवाल...