देवघर, सितम्बर 6 -- देवघर। शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को देवघर की शिक्षिका श्वेता शर्मा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया गया। इसके लिए झारखंड से एकमात्र श्वेता शर्मा जबकि देशभर से 45 शिक्षकों को चुना गया था। राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने के बाद सभी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोटोग्राफी करायी। श्वेता शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलने से देवघर में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...