कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही वूमेंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग के तहत शुक्रवार को खेले गए मैच में केसीए ग्रीन एकादश ने रेड एकादश को पांच विकेट से पराजित किया। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए रेड एकादश ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से शिवी सिंह ने 37 रन, निशा वर्मा ने 27 रन, अर्चना देवी ने नाबाद 35 रन बनाए। गेंदबाजी में सिम्मी थापा ने 18 रन देकर तीन और नंदिनी सिंह ने 22 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी केसीए ग्रीन एकादश ने 28.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से गरिमा यादव ने 47 रन, श्वेता वर्मा ने नाबाद 51 रन बनाए। गेंदबाजी में अर्चना देवी को तीन व सौम्या पाल को एक सफलता मिली।

हिंदी ...