धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद झारखंड सरकार की ओर से झारखंड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड में श्वेता किन्नर को सदस्य बनाया गया। श्वेता किन्नर ने सदस्य बनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्या और उसके निराकरण को लेकर बोर्ड के गठन से हमारे समाज को लाभ होगा। किन्नर समाज की समस्या पर सरकार गंभीर है। ऐसी पहल से किन्नर समाज मुख्यधारा से जुड़ेगा। उनकी समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में हरसंभव प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...