वाराणसी, अगस्त 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा के 'तीजोत्सव में श्रीराधा-कृष्ण के प्रेम का रंग छाया रहा। शुक्रवार को मंडुवाडीह स्थित वृंदावन पैलेस में हुए आयोजन में सभा की महिलाओं से एक से एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। प्रस्तुतियों के आधार पर श्वेता केसरी और पुष्पा केसरी को तीज क्वीन का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व का पुरस्कार शिखा केसरी और बॉबी केसरी को मिला। मुख्य आकर्षण रासलीला पर आधारित नृत्य प्रस्तुति रही। इसमें पल्लवी, प्रियंका, प्रियंका, श्वेता, सोनम, वर्षा, जया, कविता, सुनीता, प्राची, नीलम, मिथिलेश, ज्योत्सना, सरोज, सलोनी, श्वेता शामिल रहीं। लक्ष्मी ने भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ शतरूपा, सलोनी, सुधा, स्नेहलता, सत्यभामा, माधवी ने दीप जलाकर किया। संस्था अध्...