जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- जमशेदपुर। बिष्टुपुर निवासी श्वेताभ सुमन ने कैट 2025 की प्रवेश परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर शानदार सफलता हासिल की है lश्वेताभ सुमन टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और इंटक के वरिष्ठ नेता आरबीबी सिंह के पौत्र और टाटास्टील के कोकप्लांट विभाग के कर्मचारी राजेश कुमार और आराधना स्मृति के पुत्र हैं l श्वेताभ डीएवी स्कूल बिष्टुपुर से प्लस टू की पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में आईटीईआर, भुवनेश्वर में कंप्यूटर साइंस से बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं l उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि पर घर परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...