बागपत, मई 13 -- सोमवार को बामनोली में श्वेतांबर जैन स्थानक का शिलान्यास किया गया। त्याग शिरोमणि राजश्री राजेंद्र मुनि महाराज की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। धार्मिक आयोजन में विभिन्न शहरों की श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पंडित श्रेयांश पंडित व कोषाध्यक्ष अशोक जैन द्वारा णमोकार मंत्र के उच्चारण के साथ शिलान्यास कराया गया। शिलान्यास करने का सौभाग्य बाबा लालजी परिवार को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ौत के अलावा दिल्ली, पानीपत, मेरठ के धर्मावलंबी पहुंचे। अध्यक्षता डीके जैन व मंच व संचालन कार्यकारिणी अध्यक्ष वरदान जैन व महामंत्री सुखमाल चंद जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग देने पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। इस दौरान विपिन जैन, वीरेंद्र जैन, विनोद जैन, स...