मुरादाबाद, सितम्बर 6 -- श्वेतांबर जैन समाज ने श्री आत्मानंद जैन सभा ने क्षमावाणी दिवस मनाया। तपचंद्रिका साध्वी कल्पज्ञा के सानिध्य में धर्मसभा का आयोजन किया गया। इसमें क्षमा एवं गुरु के प्रति समर्पित भजनों से गुरु की महिमा का वर्णन किया गया। भजनों में कार्णिक जैन, अपूर्वा जैन, प्रियंका, नीति व नायरा जैन ने प्रतुति की। रुचिता एवं पन्ना ने भी भजनों में भाग लिया। साध्वी ने मंगलमाला ने क्षमा भजन और उपदेश दिये। साध्वी आत्मप्रज्ञा महाराज ने चारों प्रकार की क्षमा का विस्तृत वर्णन किया। कार्यक्रम में आए नेमचंद्र,अटल जैन, हर्ष पाल, देवेंद्र आदि को श्रीफल देकर सम्मानित किया। डिप्टी लाल, कोमल जैन,प्रफुल्ल जैन, अश्विनी जैन परिवारों ने भक्ति आयोजन किया। अध्यक्षता राजेंद्र जैन ने एवं संचालन राजीव जैन ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...