रांची, जनवरी 25 -- रांची। डोरंडा स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर के 50वें वार्षिकोत्सव पर रविवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विक्रम संवत 2032 में स्थापित इस मंदिर में भगवान नमीनाथ विराजमान हैं। उत्सव का शुभारंभ शांति पाठ और स्नात्र पूजा से हुआ। कोलकाता से आए मोहित बोथरा ने 17 भेदी पूजा संपन्न कराई, जिसमें श्रद्धालु झूमते-नाचते नजर आए। मुख्य अतिथि भाजपा नेता रोहित शारदा ने समाज की निष्ठा की सराहना करते हुए बधाई दी। अध्यक्ष संपत लाल रामपुरिया सहित समाज के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। समापन पर रामपुरिया परिवार द्वारा स्वामीवात्सल्य (प्रसाद) का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...