हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट के गांव जोगिया में दूध पीने से एक साढ़े चार माह के बच्चे के श्वास नली में दिक्कत हो गई। परिजन उसे आनन फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत हो जाने की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए शव को गांव ले गए। थाना हाथरस गेट के गांव जोगिया निवासी नरेश ने बताया कि उसका साढे चार माह का बेटा व्यवांश दूध पीकर सो गया। रविवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गए और वह अचेत हो गया। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया। बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रमोद कुमार ने बताया कि बच्चे की सांस नली में दूध अटक गया होगा, जिसके चलते सांस लेने की समस्या हुई होगी और म...