लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जांबाज जवानों के साथ उनके बेहतरीन प्रशिक्षित श्वानों ने भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। लखनऊ के सीमांत मुख्यालय की ओर से बलरामपुर की 9वीं बटालियन में एक विशेष अंतर-क्षेत्रीय श्वान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में कुल 12 श्वानों ने अपने परिचारकों के साथ हिस्सा लिया और अपनी शानदार काबिलियत से सबका दिल जीत लिया। यह प्रतियोगिता केवल एक खेल नहीं, बल्कि सुरक्षा बलों की ऑपरेशनल तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी। प्रतियोगिता को तीन मुख्य श्रेणियों में बांटा गया था, जहां इन जांबाजों ने अपनी-अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। विस्फोटक खोजी श्वान ने विस्फोटक सामग्री का पता लगाने की अपनी अद्भुत क्षमता दिखाई। मादक पदार्थ खोजी श्वान ने नशीले पदार्थों को सूंघकर ढूंढ ...