प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सूबेदारगंज स्थित आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में चल रही 18वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे आरपीएफ श्वान प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को तीन चुनौतीपूर्ण मुकाबले हुए। श्वानों ने आज धैर्य, अनुशासन और सूंघने की अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया। पहली प्रतियोगिता भोजन अस्वीकार (रिफ्यूजल ऑफ फूड) था। इस राउंड में श्वानों के सामने उनका पसंदीदा भोजन रखा गया, लेकिन नियम था कि वे बिना अपने प्रशिक्षक के आदेश के भोजन नहीं खाएंगे। कई श्वानों ने संयम खो दिया और तुरंत खाना खा लिया, जबकि कुछ ने शानदार अनुशासन दिखाते हुए आदेश आने तक इंतजार किया। इसके बाद दूसरी प्रतियोगिता ड्रिल की थी। इसमें श्वानों की चाल-ढाल, आदेश पालन और परेड जैसी गतिविधियों की परीक्षा ली गई। उन्हें तेज चलना, धीरे चलना, मुड़ना और रुकन...