सीवान, सितम्बर 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के अनुमंडलीय अस्पतालों में एक दिवसीय नि:शुल्क रैबिज रोधी टीकाकरण सह जन जागरुकता शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान राजकीय पशु चिकित्सालय सीवान अनुमंडल व अनुमंडल पशु चिकित्सालय महाराजगंज में लोग पहुंचकर अपने श्वानों को रैबिज रोधी टीका लगवाए। बहरहाल, नि:शुल्क रैबिज रोधी टीकाकरण का शुभारंभ राजकीय पशु चिकित्सालय सीवान परिसर में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अहसनुल होदा व पशु शल्य चिकित्सक सीवान डॉ. ज्ञानेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अहसनुल होदा ने बताया कि राजकीय पशु चिकित्सालय सीवान अनुमंडल व अनुमंडल पशु चिकित्सालय महाराजगंज में दो सौ श्वानों को रैबिज रोधी टीका लगाना है। उन्होंने बताया कि श्वान को लगाया जाने वाला रैबिज रोधी टीका एक जानलेवा रैबिज ब...