बलरामपुर, नवम्बर 19 -- तुलसीपुर , संवाददाता। मौसम बदल रहा है। दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे मौसम में श्वांस,ह्दय व वायरल की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं।खासकर बच्चों व बुजुर्गों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते सीएचसी पर परामर्श लेने के लिए सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को ओपीडी में परामर्श लेने वाले मरीजों की संख्या करीब 500 रही। इनमें कई संदिग्ध रोगियों की जांच कराई गई। जिसमें प्लेटलेट्स की कमी पाई गई। 10 फीसद रोगियों को भर्ती कर इलाज कराने का परामर्श दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में मौसम में आए बदलाव के चलते मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम और खांसी से ग्रसित मरीजों की भीड़ अस्पताल में उमड़ रही है। केंद्र पर प्रतिदिन करीब 450-500 मरी...