बिहारशरीफ, जून 23 -- श्रोत्रिय मनुष्य की रचना करने वाले भगवान ब्रह्मा के प्रथम पुत्र हमारा समाज गुजर रहा संक्रमण दौर से, राजनीतिक उपेक्षा से न घबराएं अशिक्षा श्रोत्रिय समाज के लिए सबसे घातक श्रोत्रिय कल्याण संघम् की नालन्दा इकाई का हुआ महासम्मेलन फोटो : महासम्मेलन : बिहारशरीफ में सोमवार को श्रोत्रिय कल्याण संघम् की नालन्दा इकाई का महासम्मेलन में शामिल अध्यक्ष वीरमणी पाण्डेय, मनीष नयन व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर में सोमवार को श्रोत्रिय कल्याण संघम् की नालन्दा इकाई का महासम्मेलन हुआ। इसमें संघम् के अध्यक्ष वीरमणी पाण्डेय व मनीष नयन ने कहा कि वर्तमान संक्रमण काल में इस समाज की घोर उपेक्षा हो रही है। लेकिन, हमारा समाज आज भी अपना संस्कार नहीं भूला है। श्रोत्रिय मनुष्य की रचना करने वाले भगवान ब्रह्मा के प्रथम पुत्र हैं। हमारा समाज आज ...