बाराबंकी, मई 24 -- निन्दूरा। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र बाबागंज के नारायणपुर गांव में व्यास पंडित पंकज मधुर ने श्रोताओं को भगवान श्री कृष्ण की कथा सुनाई। उन्होंने बताया यशोदा मैया को रिश्ते में मौसी बताकर बधाई देने लगी। पूतना ने बधाई देते हुए सोते श्रीकृष्ण को गोंद में उठा लिया और अपना दूध पिलाने लगी। पूतना के अपने स्तनों में कालकूट नाम का विष लगा रखा था, जिसका पान करते ही कोई बच नहीं सकता था। भगवान श्रीकृष्ण सब जान गए की यह पूतना राक्षसी है। वह क्रोध से लाल हो गए और वह दुग्धपान करने लगे। दुग्धपान से पूतना को मर्म पीड़ा होने लगी। चीख पुकार करने लगी। भयंकर स्वर से गर्जना से पृथ्वी व आकाश गूंज उठे। पूतना भूमि पर गिर पड़ी। जब यशोदा, रोहिणी और गोपियों ने देखा बालक श्रीकृष्ण सीने पर लेटे हुए स्तनपान कर रहे हैं तो यशोदा मैया ने श्रीकृष्ण को उठाक...