रांची, नवम्बर 9 -- रांची। इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन की ओर से रांची उपायुक्त को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के ऐसे उल्लेखनीय स्टार्टअप को सम्मानित किया जाए, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रथिन भद्र ने बताया कि झारखंड राज्य कई नवाचारपूर्ण और संभावनाओं से भरे स्टार्टअप्स का गढ़ रहा है, जो राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। एसोसिएशन ने कहा है कि इन स्टार्टअप्स के योगदान को सम्मानित करना न केवल उनके प्रयासों की सराहना होगी, बल्कि यह राज्य के अन्य युवा उद्यमियों को भी प्रेरित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...