बदायूं, दिसम्बर 4 -- बदायूं, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय निधानपुरा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुरजीत, अभिबाबू, रणवीर सर्वश्रेष्ठ रहे। मुख्य अतिथि स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से जीवन महकता है। मन पवित्र और भावनाएं शुद्ध होती हैं। प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह दीवला ने कहा कि बच्चों में अद्भुत क्षमताएं होती हैं। प्रतियोगिता में कक्षा पांच के सुरजीत प्रथम, सूरज द्वितीय रहे। कक्षा चार के अभिबाबू प्रथम, सोनम द्वितीय, कक्षा तीन के रणवीर प्रथम, अंश द्वितीय स्थान पर रहे। शिक्षक संदीप कुमार, शालू, आकांक्षा, रचना, अंश, कीर्ति,अमन, देवकी, रोशनी, क्षमा वर्मा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...