हजारीबाग, नवम्बर 21 -- बरही, प्रतिनिधि। बाल दिवस कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया। पेंटिंग और कला विभाग को विजेता घोषित किया गया। उपविजेता ईईडीपी के छात्र छात्राएं बनी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार मैढ़ ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि सफलता का मापदंड उनके आने वाले जीवन में सही राह दिखाएगा। प्राचार्य ने कहा कि उनका आने वाला भविष्य और भी बेहतर हो और अपने आत्म संयम और कड़ी मेहनत से अपने भविष्य को बेहतर बनाएं। बड़ों का सम्मान और सतत प्रयास आपको सदैव सफलता का रहा दिखाएगा। प्राचार्य ने ईईडीपी के छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...