हजारीबाग, मई 22 -- बरही प्रतिनिधि। श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। टॉपर्स छात्र छात्राओं को पुरस्कार, प्रमाण-पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं उनके माता-पिता को भी मंच पर बुलाकर बच्चों की मेहनत और सफलता के लिए धन्यवाद और सम्मान दिया गया। प्रबंधक विकास सिंह ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को पाठ्यक्रम की पढ़ाई तक सीमित रखना नहीं है, बल्कि उन्हें समाज के प्रति जागरूक, जिम्मेदार और बहुआयामी व्यक्तित्व के रूप में तैयार करना है। उनका फोकस सिविल सर्विसेज की दिशा में विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही मार्गदर्शन देना है। भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी ने कहा कि श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। 10वी...