लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। पवित्र गंगा शुद्धता का प्रतीक है। यह जीवन के जन्म से मृत्यु तक सभी पापों को दूर करती है। देवी मां के रूप में पूजी जाती हैं । इसलिए शांतिकुंज हरिद्वार ज्ञान की गंगोत्री है जहां से निकलकर ज्ञान की गंगा सारे विश्व में बह रही है। बालाजी ज्योतिर्धाम मंदिर, अटल पार्क, आलमबाग में आयोजित प्रज्ञा पुराण कथा के तीसरे दिन सोमवार को यह विचार कथा वाचिका निष्ठा रस्तोगी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस ज्ञान गंगा को पृथ्वी पर लाने वाले युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य हैं। यह ज्ञान गंगा केवल भारत ही नहीं देश - विदेश तक लोगों का मार्गदर्शन करके उन्हें श्रेष्ठ जीवन जीने की कला सिखा रही है। भक्तमय वातावरण में रेखा मुकुल ने ज्ञान गंगा नहा ले मन मेरे, धन्य जीवन बना ले मन मेरे...भजन सुनकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर कर द...