आगरा, नवम्बर 7 -- सहारनपुर में 4 से 6 नवंबर तक योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट मिनी अंडर-11 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते और शहर का नाम रोशन किया। कोच मयंक कपूर ने बताया कि बालक एकल वर्ग के फाइनल में आगरा का दबदबा रहा। दोनों फाइनलिस्ट आगरा से थे। श्रेष्ठ कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्राफी जीती। ओनिश खंडेलवाल उपविजेता रहे। बालिका युगल वर्ग में अभ्या दीक्षित और अवनि की जोड़ी ने शानदार तालमेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया। बालक युगल वर्ग में ओनिश खंडेलवाल और सिद्धांत की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। बालिका एकल वर्ग में पाखी श्रीवास्तव, आर्या सारस्वत क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं। ओनिश खंडेलवाल, पाखी श्रीवास्तव, आर्या सारस्वत, श्...