रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। आर्य समाज मंदिर पट्टी टोला में श्रावणी पर्व के अवसर पर आयोजित यज्ञशाला में द्वितीय दिवस सर्वप्रथम यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञशाला के प्रमुख यजमान आर्य समाज के प्रधान मुकेश आर्य एवं मीनू रहे। आर्य समाज के शास्त्री जैयेंद्र और बाहर से पधारे आर्य जगत के विद्वान पंडितों ने विशेष यज्ञ संपन्न कराया तत्पश्चात भजन उपदेशक पंडित मुकेश राज आर्य ने सुंदर भजन ओम नाम का सुमिरन कर ले दौलत का दीवाना बनकर पांच पुण्य को भूल गया तू नशे में झूल गया तू ईश्वर को तू भूल गया मनुष्य दुनिया में आकर प्रभु को भूल जाता है माया ममता में मन लाकर प्रभु को भूल जाता है प्रस्तुत किया। बताया कि धर्म के10 लक्षण है ,धृति, क्षमा,दमस्तेय सोचमिंद्रिये, निग्रह, घृर्विघा,सत्यम क्रोघो , दशंक घर्म: लक्षणम। आर्य समाज के प्रधान मुकेश आर्य ने द्वितीय बेला को...