बक्सर, सितम्बर 23 -- श्रीराम कथा दूसरे दिन की शुरुआत दीप प्रज्वलन, आरती और विश्व शांति से कथा के दौरान प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से श्रद्धालु जुटे थे फोटो संख्या- 20, कैप्सन- सिमरी कालरात्रि मंदिर के प्रांगण में आरती के साथ कथा की शुरूआत करते राजन जी महाराज। सिमरी, एक प्रतिनिधि। ईश्वर से भक्तों को सांसारिक सुख, वैभव की मांग नहीं करनी चाहिए। जो सुख, वैभव, जीवन में लिखा है, वह अवश्य मिलेगा। भगवान उन्हीं को दर्शन देते हैं जो सच्ची श्रद्धा व चाह रखते हैं। भक्तों को प्रभु के चरणों में ध्यान लगाना चाहिए। उक्त बातें मां कालरात्रि मंदिर के प्रांगण में श्रीराम कथा के दूसरे दिन परम पूज्य राजनजी महाराज ने कहीं। नौ दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन की शुरुआत दीप प्रज्वलन, आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना व भजन के साथ की गई। श्रीराम कथा के दौ...