मुंबई, सितम्बर 6 -- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महायुति के सहयोगियों में किसी का क्रेडिट पाने के लिए कोई होड़ नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। शिंदे की यह प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फुल पेज विज्ञापनों पर आई है। यह विज्ञापन शनिवार को प्रमुख अखबारों में प्रकाशित हुए हैं। विज्ञापनों में क्या हैएक विज्ञापन में सीएम फडणवीस छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य विज्ञापन में जबकि एक अन्य में उन्हें 10-दिवसीय गणपति उत्सव के अंतिम दिन, अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान गणेश को नमन करते हुए दिखाया गया है। दोनों विज्ञापनों में नीचे मराठी में 'देवाभाऊ' लिखा हुआ है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका कि इन विज्ञापन...