सोनभद्र, दिसम्बर 9 -- अनपरा,संवाददाता। मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर के स्थापना दिवस को युवा महोत्सव के रूप में सोमवारआठ दिसम्बर को धूमधाम से मनाया गया। इस युवा महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय से सांस्कृतिक -साहित्यिक परिषद के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में जनपद सोनभद्र, मीरजापुर तथा भदोही के महाविद्यालयों से शताधिक प्रतिभागी शामिल हुए। अवधूत भगवान राम महाविद्यालय की श्रेया पाठक ने लोकनृत्य में प्रथम, नमीरा अली निबन्ध लेखन में प्रथम , अञ्जली विश्वकर्मा मेंहदी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अन्तिमा यादव (लोक गायन), सूरज (रंगोली), आशीष कुमार राय (प्रश्नोत्तरी) ने विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में व...