रांची, मई 29 -- सिल्ली। मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में प्रखंड के सिल्ली- पतराहातु बालिका उच्च विद्यालय का परीक्षा फल संतोषजनक रहा। विद्यालय में कुल 113 छात्राएं शामिल हुए, जिसमें प्रथम 57 और 38 द्वितीय श्रेणी में सफल हुए और 18 छात्राओं को मार्जिनल अंक प्राप्त किए। श्रेया साहु 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर बनीं। श्रेया इचाहातू निवासी दिलीप कुमार साहू के पुत्री हैं। उनके पिता राशन दुकान चलाते हैं। वो आगे इंजीनियर बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि आगे की पढ़ाई पूरी मेहनत और लगन से जारी रखेंगी और अपने माता-पिता का सपना पूरा करेंगी। वहीं अनिमा कुमारी 91.8% लाकर दूसरे स्थान, बसंती कुमारी 90 प्रतिशत तीसरे और रेणुका कुमारी 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की चौथे स्थान पर रहीं। छात्राओं के इस सफलता पर विद्यालय के सचिव भजोहरी महतो, प...