रुडकी, सितम्बर 6 -- मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज रुड़की के प्रांगण में शनिवार को गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में आहार क्रांति उत्तम आहार उत्तम विचार के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आहार पर रंगोली, स्लोगन, उत्तम आहार आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्रबंधक जे सिंह ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने अंकुरित अनाज चाट, चना बीटरूट कबाब, फ्रूट्स चाट, सन्तुलित अंकुरित अनाज, अंकुरित अनाज, सलाद बॉक्स, पोष्टिक अंकुरित अनाज व फल मिश्रित रायता, भेल पूरी आदि पोषक अनाज तैयार किए गए। इसके साथ-साथ पोषक अनाज में मिलने वाले पोषक तत्वो की जानकारी भी दी। रंगोली में श्रेया, जेसिका ने प्रथम, निकिता, भूमिका, धात्री ने दूसरा व सुरभि व खुशी ने तीसरा स्थान प्...