नई दिल्ली, मई 1 -- IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच आईपीएल 2025 का 49वां मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। पीबीकेएस ने 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीएसके की प्लेऑफ की उम्मीदें समाप्त कर दीं। बुधवार को पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 43 गेंदों में 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 5 चौके ठोके और 4 छक्के मारे। श्रेयस को इस पारी का ऑरेंज कैप रेस में फायदा मिला है और वह टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। श्रेयस चार पायदान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने 10 मैचों में 51.43 की औसत से 360 रन बनाए हैं। वह चार अर्धशतक जड़ चुके हैं। नौवें पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल हैं, जिन्होंने 9...